Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया अब साल 2025 के लिए खुद को तैयार कर रही है। वैसे तो साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से हो ही रही है, लेकिन असली रोमांच तब आएगा जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 सीरीज होगी और इसके बाद वनडे मैच भी खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे मैच काफी अहम होंगे। वैसे तो टी-20 सीरीज जनवरी के आखिर में खेली जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही टीम (Team India) का ऐलान हो सकता है।

इंग्लैंड से टी-20 में भिड़ने वाली है Team India

Team India

अब सवाल यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की टीम क्या हो सकती है? यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी। हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी तैयारियों को दुरुस्त करना चाहेगी।

टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India

माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जाएगा। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है। संजू सैमसन के अलावा सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव और मयंक यादव भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं। संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका

Team India

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल और विजय कुमार शामिल हो सकते हैं। वहीं अगर मयंक यादव फिट होते हैं तो वह भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मयंक यादव ने भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन चोट के कारण वह भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पा रहे हैं। आपको बता दें कि इस दौरे पर सबसे पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम की कप्तानी बटलर के हाथों में है।

यह भी पढ़ें : बच्चन परिवार में ‘All is well’, तलाक की खबरों के बीच ट्रिप पर निकले ऐश्वर्या – अभिषेक, बेटी भी साथ आई नजर