Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, जिसमें कुल 8 देश भाग लेंगे, भारतीय टीम पाकिस्तान समेत, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में है। जबकि दूसरी ओर अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हाँगकाँग ग्रुप बी में है। शेड्यूल आने के बाद से ही फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है की इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, आगे हम इस पर विस्तार से बात करने वाले है।
ये खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मेंस इन ब्लू का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है की इंग्लैंड सीरीज में व्यस्त भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट में आराम दिया जा सकता है, इस स्थिति में स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप में टीम की उपकप्तानी कर सकते है। इससे पहले भी वह ये जिम्मेदारी निभा चुके है, जबकि आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आव थे।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 बड़े मंदिर हादसे, जो रह गए हमेशा के लिए याद, ‘जय माता दी’ कहते-कहते खत्म हो गई ज़िंदगी
इन क्रिकेटरों को मिलेगी जगह
आगामी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा के साथ-साथ स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, को मौका दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टीम में अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर को जगह दी जा सकती है। प्रसिद्ध आईपीएल 2025 में पर्पल कैप विनर रहे थे,ऐसे में उनके टी20 फॉर्मेट के प्रदर्शन को देखते हुए एशिया कप 2025 में जगह दी जा सकती है।
ऐसी हो सकती है स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में किन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसको लेकर बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है, प्रशंसकों के अनुसार 15 सदस्यीय स्क्वाड में केवल 5 कुंवारे खिलाड़ी ही जगह बना सकते है, जिनमे से रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने हाल ही में सगाई की है। ऐसे में कुँवारे खिलाड़ियों की गिनती सिर्फ 3 कर रहे है। आइए देखते है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की संभावित स्क्वाड किस प्रकार है
Asia Cup 2025 की संभावित स्क्वाड
संजु सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,शार्दूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल