Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय श्रृंखला है। अगर टीम इंडिया (Team India) डब्ल्यूटीसी फाइनल में किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए बिना पहुंचना चाहती है, तो उन्हें कंगारुओं के खिलाफ कम से कम 4 मैच जीतने होंगे।
भारतीय खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म देखते हुए यह अधिक मुश्किल काम नहीं है। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिती ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयार शुरू कर दी है।
शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाता है। ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय स्क्वाड में बदलाव तय है। हालांकि, बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रहे 7 खिलाड़ियों की भी टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। आइये आपको बताते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाली भारतीय स्क्वाड कैसी होगी –
इन दिग्गजों की होगी वापसी
इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा के इंग्लैंड में जबरदस्त आंकड़ों को देखते हुए उनकी टीम में जगह बनती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी कमबैक कर सकते हैं। आइये डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की संभावित स्क्वाड पर नजर डालते हैं –
WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप