Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। यहां भारत को 184 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रोहित एंड कम्पनी श्रृंखला में 2 – 1 से पीछे हो गयी है। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की क्षमता पर भी सवाल खड़े। उन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन दिखा रहे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था, लेकिन वे मेलबर्न में भी फ्लॉप साबित हुए।
इन खिलाड़ियों ने डुबोई लुटिया
1.आकाशदीप:
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज आकाशदीप पिछले दो मुकाबलों से भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। मगर वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। उनकी गेंदबाजी में धार नजर आ रही है, लेकिन वो विकेट लेने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। यही वजह है कि मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, एक साथ ये 10 खिलाड़ी कर रहे हैं संन्यास का ऐलान
2.ऋषभ पंत:
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर इस बार उनका बल्ला खामोश है। मेलबर्न टेस्ट में भी उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत कर ली थी, लेकिन वे लापरवाही शॉट खेलते हुए आउट हो गए, जिसने भारतीय खेमे (Team India) को दबाव में डाल दिया।
3.विराट कोहली:
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी। मगर इसके बाद अगले तीनों मुकाबलों में उन्होंने निराश ही किया है। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 36 रन बनाए, जबकि दूसरी इनिंग में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनलिस्ट बनेगी ये 4 टीमें, जानें भारत के अलावा किन टीमों की लगी लॉटरी