Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को पटखनी दी है, तो वहीं कीवी टीम ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है।
ऐसे में आज किसी एक टीम की जीत का सिलसिला थम जाएगा। धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बुरी खबर आई है। शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी एक साथ चोटिल हो गए।
एक साथ चोटिल हुए Team India के तीन खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। ऐसे में इस बार कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना चाहेगा। हालांकि, ऐसा होना काफी मुश्किल है, क्योंकि, शनिवार को टीम इंडिया (Team India) के तीन बड़े खिलाड़ी एक साथ इंजर्ड हो गए।
सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। नेट पर बल्लेबाजी करने के दौरान उनकी कलाई पर गेंद लग गई थी, जिसके कारण वे दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए। इतना ही नहीं सूर्या को अभ्यास सत्र छोड़ कर जाना पड़ा। इसके अलावा विराट कोहली के चोटिल होने की भी खबर सामने आई है। प्रैक्टिस के दौरान कोहली की जांघ पर चोट लगी है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ईशान किशन भी हुए घायल
हालांकि, भारत के लिए बुरी खबरें यहीं पर खत्म नहीं हुई। विराट और सूर्या के अलावा बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान घायल हो गए। उन्हें बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने गर्दन के पीछे डंक मार दिया। घायल होने से पहले उन्होंने नेट पर काफी समय तक बल्लेबाजी की, लेकिन मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण काफी तकलीफ में दिखे। उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी भी नहीं की।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सूर्या और कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है वो कीवी टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम (Team India) को काफी कमी खलने वाली है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्पाती भारतीय फैंस की बदमाशी आई सामने, बांग्लादेश के सुपर फैन के ‘टाइगर’ को पुंछ पकड़ कर घुमाया