Team India : भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-0 से आगे है। इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है जिसके लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इन सब के बीच एक भारतीय दिग्गज गेंदबाज चर्चाओं में बने हुए हुए हैं। आपको बता दें, बीसीसीआई द्वारा बीते कई दिनों से इस गेंदबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ये 34 वर्षीय खिलाड़ी जल्द से संन्यास का ऐलान कर सकते है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
चैंपियंस ट्रॉफी के बीच संन्यास का ऐलान कर सकता है ये गेंदबाज

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। आपको बता दें, चहल लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) की चयनसमिति द्वारा उन्हें लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के लिए भी चहल को भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था और वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उन्हें तवज्जो नहीं दी गई है। अब ऐसे में माना जा रहा है कि लंबे समय से नजरअंदाज होने के चलते जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान
2023 में खेला था आखिरी मुकाबला

आपको बता दें, भारतीय दिग्गज स्पिनर यूजी चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 13 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेला था। यह मैच टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। जिसके बाद बीसीसीआई द्वारा उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं दिया गया।
युजवेंद्र चहल क्रिकेट करियर

34 वर्षीय चहल के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह टी-20 इंटनेशनल में भारत (Team India) के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। उन्होंने 80 टी-20 की 79 पारियों में एक बार पांच विकेट लेते हुए कुल 96 विकेट झटके हैं। साथ ही साल 2016 में उन्होंने वनडे डेब्यू किया था। 2023 तक उन्होंने इस फॉर्मेट में 72 मैचों की 69 पारियों में 5.26 की इकॉनॉमी से बॉलिंग करते हुए 121 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/42 है। वनडे में उन्होंने दो बार पांच विकेट लेने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह परमानेंट चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, सिर्फ तीन 2 मैच खेलने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस