Team India'S All-Rounder Out Of Series Against South Africa Because Of Jadeja

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला अब समाप्त हो गई है। भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। बता दें कि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। वहां ये दोनों टीमें तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने पिछले दिनों टीम का ऐलान कर दिया। हालांकि उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बना। इसके पीछे रवींद्र जडेजा को सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है। आइए विस्तार से जानते हैं।

जडेजा के चलते Team India से बाहर होगा ये खिलाड़ी

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया। उनमें से एक ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) रहे। बता दें कि चौथे व पाचवें मुकाबले में अपने बेहतरीन खेल के चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। हालांकि इसके बावजूद वह आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहेंगे। वनडे, टेस्ट तो छोड़िए, अक्षर को टी20 स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली। दरअसल चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को तरजीह दी है। जडेजा टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान भी होंगे।

यह भी पढ़ें: “जिस तरह से उन्होंने..” सीरीज जीतने के बाद सूर्या का गर्व से सीना हुआ चौड़ा, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से मचाया था धमाल

Axar Patel
Axar Patel

टीम इंडिया (Team India) के 29 वर्षीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी शानदार रहा। उन्होंने इस दौरान न केवल गेंद, बल्कि बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पांच मैचों में 6 विकेट चटकाने के अलावा आखिरी मैच में जब टीम इंडिया (Team India) को जरूरत थी, तब बल्ले से 21 गेंदों में 31 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भारतीय सेलेक्टर्स ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें तीनों फॉर्मैट की टीम से बाहर कर दिया।

इन 4 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ की भारत देश के साथ गद्दारी, अब अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट