मौजूदा समय में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) खेली जा रही है. इस आईसीसी टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी हुई है जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमों का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार है. एक समय ऐसा था कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को बंद करने का प्लान किया था.लेकिन क्रिकेट फैंस के बीच इसे लेकर जिस तरह की दीवानगी है, वैसे में इसे बंद करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता.
इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी का फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इस टूर्नामेंट का अगली बार 2029 में आयोजन होगा जिसमें टीम इंडिया की तरफ से कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन्होंने भारत के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन किया है और 5 साल बाद उन्हें ऐसा फिर से करने का मौका मिलेगा.
Champions Trophy के लिए भारत की बी टीम
2029 में जो आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, इसकी मेजबानी भारत के पास होगी. यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, जहां माना जा रहा है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कमाल जरूर दिखा रहे हैं, लेकिन 5 साल बाद हो सकता है वह क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
यही वजह है कि 2029 में जो चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाएगा उसमें मैनेजमेंट पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों की एक ब्लू आर्मी तैयार करेगी जो उन्हें ट्रॉफी जीताने के प्रबल दावेदार हो. काफी लंबे समय से देखा जा रहा है घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मैनेजमेंट ज्यादातर तरजीह दे रही है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इन खिलाड़ियों को आजमाने की कोशिश की जाएगी.
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चैंपियंस ट्रॉफी की इस टीम में शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल इस टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के पास जितेश शर्मा, ईशान किशन और संजू सैमसन का ऑप्शन मौजूद होगा.
इसके अलावा बतौर आलराउंडर हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और रमनदीप का विकल्प मौजूद होगा. भारतीय टीम के पास अभिषेक शर्मा के रूप में बैकअप ओपनर भी मौजूद है, जो अकेले मैच जीताने की काबिलियत रखता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की सम्भावित बी टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अभिमन्यु इश्वरण, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह,नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के बी स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.