Team India'S Best Playing Eleven Could Be Like This In Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : अगले साल 2025 में फरवरी और मार्च के महीने में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है, ऐसे में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है, इस बीच कुछ फैंस टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड को लेकर अभी से संभावना व्यक्त करने लगे है।

Champions Trophy 2025 : इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में किन खिलाड़ियों की जगह मिल सकती है, इसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है की चैंपियंस ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और रियान पराग जैसे क्रिकेटर को भी भारतीय टीम (Team India) के दल में शामिल किया जा सकता है।

इस खिलाड़ी की होगी वापसी?

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपने घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड होने के बाद भी IPL 2025 में खेल सकते हैं ये 3 सुपरस्टार खिलाड़ी, खुद फ्रेंचाइजियां अपनी टीम में करेंगी शामिल!

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के स्क्वाड और बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे है। ऐसे में प्रशंसकों का यह मानना है की टीम में दिग्गज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है।

टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी,रियान पराग, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,केएल राहुल, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: अभिषेक की हरकत से परेशान होकर ऐश्वर्या राय ने उठाया बड़ा कदम, देखकर बच्चन फैमिली की छाती पर लोटा सांप