India'S Biggest Strength Transformed Into Weakness
Team India

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया। यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। हालांकि, उनका यह फैसला कुछ सही नहीं बैठा और नीली जर्सी वाली टीम (Team India) ने निर्धारित 20 ओवरों में 202/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मगर इसी बीच भारतीय खेमे की एक बड़ी कमजोरी भी उजागर हो गई।

उजागर हुई Team India की कमजोरी

Team India T20
Team India

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और 202 रन बनाए। मगर एक समय पर लगा रहा था कि मेहमान टीम आसानी से 230 से अधिक रन बना लेगी। हालांकि, एक बड़ी कमजोरी के चलते भारत आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन नहीं जोड़ सका। 15.4 ओवर में 175/4 रन होने के बावजूद नीली जर्सी वाली टीम 20 ओवर खत्म होते होते 202/8 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार

कमजोर हुआ बल्लेबाजी क्रम

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) में हमेशा से बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। मगर अब हालत बदल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में छठा विकेट गिरने के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। वे 4 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके इतर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए 8वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा जैसा खूंखार खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए उतरा करता था। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और कार्यवाहक हेडकोच वीवीएस लक्ष्मण की रणनीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

संजू सैमसन ने जड़ा शतक

Team India
Team India

भारत को 202/8 रन के बड़े टोटल तक पहुंचने में संजू सैमसन का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 18 बॉल में 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 33 रन एवं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

"