Team India'S Dream Broken On The First Day Of Melbourne Test
Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से कंगारुओं के नाम रहा, जिन्होंने 6 विकेट गंवाकर 300 से अधिक रन बना लिए। इसके साथ टीम इंडिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना का सपना भी धुंधला होता नजर आ रहा है। भारतीय टीम (Team India) फिलहाल अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है और उनके लिए फाइनल की राह काफी मुश्किल है।

फाइनल की रेस से बाहर भारत

Team India
Team India

टीम इंडिया इस समय डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। उनका जीत प्रतिशत 58.89 है। वहीं, अगर भारत (Team India) मेलबर्न टेस्ट भी हार जाता है, तो उनका फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मैच खेला जाएगा, जो फिलहाल पॉइंट टेबल में क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 63.33, जबकि ऑस्ट्रेलिया का 58.89 है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा

श्रीलंका और पाकिस्तान से उम्मीदें

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

हालांकि, भारत दूसरी टीमों के भरोसे अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रख सकता है। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। अगर यहाँ पाकिस्तान जीत जाता है, तो भारत (Team India) के लिए फाइनल में पहुंचने के लिए मौके बन सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यहां श्रीलंका बाजी मारे और कंगारुओं की जीत प्रतिशत में गिरावट देखने को मिले।

इस दिन खेला जाएगा फाइनल

Team India
Team India

भारत (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक खेले गए दोनों फाइनल में हिस्सा लिया है। पहले में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, जबकि दूसरे में कंगारुओं ने टीम इंडिया को शिकस्त दी। वहीं, इस बार डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र का फाइनल 11 जून को एक बार फिर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये सितारा बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुका हैं काम, 44 की उम्र में भी नहीं कम हुआ उसका चार्म