&Quot;पहले तो कोच को बाहर फेंक..&Quot; Team India के फैंस ने हार के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर लताड़ा, संजू सैमसन को टीम में लाने की कर रहे मांग
"पहले तो कोच को बाहर फेंक.." Team India के फैंस ने हार के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर लताड़ा, संजू सैमसन को टीम में लाने की कर रहे मांग

“पहले तो कोच को बाहर फेंक..” Team India के फैंस ने हार के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर लताड़ा, संजू सैमसन को टीम में लाने की कर रहे मांग∼

टीम इंडिया(Team India) को तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट सहित कप्तान और कोचो दोनों पर जमकर सवाल उठ रहे हैं। पहले तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का वाहियात फैसला किया। ऐसे पिच पर जहां स्पिनरों को जमकर मदद मिलती हो और जब आपकी टीम के पास दुनिया के बेहतरीन स्पिनर हों तो पहले बैटिंग करना आत्महत्या है।

साथ ही अक्षर पटेल को निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने जैसे कुछ अहम निर्णय रहे जिसने मैच का परिणाम कंगारुओं के पक्ष में कर दिया। अब इसी को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया(Team India) के कोच राहुल द्रविड़ को जमकर निशाना बना रहे हैं।

खराब टीम मैनेजमेंट

&Quot;पहले तो कोच को बाहर फेंक..&Quot; Team India के फैंस ने हार के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर लताड़ा, संजू सैमसन को टीम में लाने की कर रहे मांग
“पहले तो कोच को बाहर फेंक..” Team India के फैंस ने हार के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर लताड़ा, संजू सैमसन को टीम में लाने की कर रहे मांग

अमूमन ऐसा होता है कि टॉस जीतने के बाद पहले क्या करना है यह निर्णय पिच पर भले ही कप्तान लेता है लेकिन इससे पूर्व ड्रेसिंग रूम में टीम मैनेजमेंट और कोच मिलकर तय करते हैं। जब आपकी टीम में राहुल द्रविड़ जैसा अनुभवी कोच हो तो आप उम्मीद करते हैं कि वह जो फैसला करेंगे बिल्कुल सोच समझकर करेंगे जोकि टीम के हित में होगा। हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में इसका काफी अभाव देखने को मिला।

टर्निंग पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना,फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को 8वें नंबर पर भेजना साथ ही फील्ड की सजावट जैसे कुछ ऐसे फैसले रहे जिसने टीम इंडिया(Team India) को मैच से महरूम कर दिया। इसी के साथ फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को भी टीम केएस भरत की जगह टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ बने फैंस का निशाना

यह भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट मैच में हारी टीम इंडिया, तो ग्राउंड स्टाफ ने की बीच मैदान में ये हरकत, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही है वायरल

विराट कोहली ने ठुकराया, तो इंग्लिश खिलाड़ी ने महिला के साथ बनाए संबंध, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने मचाई सनसनी