Team India'S Most Dangerous Playing Xi Till Date Announced For The Final Match
Team India

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुनिया की 8 सबसे बेहतरीन टीमों के बीच लगभग दो हफ़्तों तक चली प्रतिस्पर्धा के बाद क्रिकेट जगत को दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत (Team India) ने ग्रुप स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था।

मगर फाइनल में परीस्थितियां और दबाव अलग होगा। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतारना चाहेंगे।

ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI

Team India
Team India

भारत (Team India) के बल्लेबाजी क्रम ने पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में बेहद कम संभावना है कि टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव किया जाए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, तीसरे और चौथे पायदान पर क्रमशः विराट कोहली और श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। वहीं, अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नशे में टल्ली होकर महिला ने ITBP जवानों से के साथ गंदी हरकतें, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO

केएल राहुल पर मंडरा रहा है खतरा?

केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए काफी निचले क्रम में भेजा जा रहा है, जहां उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं। मगर इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने मैच फिनिशिंग पारी खेली। इस दौरान राहुल से विकेटकीपिंग के दौरान जरूर कुछ गलतियां हुई, लेकिन बेहद कम संभावना है कि उनके स्थान पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा।

दूसरी तरह गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मोहम्मद शमी के स्थान पर हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह को आजमाया जा सकता है। शमी ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। ऐसे में अब उनके प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।

4 स्पिनर्स के साथ उतरेगा Team India

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ खेलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि भारत (Team India) एक बार फिर अपने 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है। आइये चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

Team India की संभावित प्लेइंग XI –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले 7795 रन जड़ने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस वजह से छोड़ दिया क्रिकेट