Jasprit Bumrah : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज और आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो लगभग 1 साल बाद टीम इंडिया मे वापसी कर रहे है। जसप्रीत बुमराह पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर में एक घरेलू सीरीज के दौरान दिखाई दिए थे। उसके बाद से लेकर अब तक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते बाहर ही चल रहे है। मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतर तेज गेंदबाजों में से एक है। आज हम बात करेंगे की जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट खेलने के लिए कितनी सैलरी दी जाती है और इनके पास कितने की संपत्ति है?
जसप्रीत बुमराह को मिलती है मोटी सैलरी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमाई करोड़ों में है,बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मोटी सैलरी देती है साथ ही उन्हे आईपीएल मे अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भी मोटी रकम मिलती है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों मे से एक है इसीलिए बीसीसीआई ने इन्हे अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड के खिलाड़ियों मे रखा गया है, जहां इनके साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के जरिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 7 करोड़ रुपये मिलते है। साथ ही एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख,एक ओडीआई मैच पर 6 लाख और एक टी20 मैच पर 3 लाख रुपये मिलते है।
यह भी पढ़े,,IPL 2024 से पहले एक्शन मोड में राजस्थान रॉयल्स, अश्विन समेत इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज!
आईपीएल मे भी होती है मोटी कमाई
आईपीएल मे भी बुमराह को उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से अच्छी खासी रकम मिलती है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के गेंदबाजी के टैलेंट को पहले मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने ही पहचाना था। उसके बाद ही इनकी एंट्री टीम इंडिया (Team India) में हुई थी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2013 में जसप्रीत बुमराह को 10 लाख रुपये में खरीद था। उसके उनकी सैलरी मे 2014 में इजाफा कर दिया गया,2014 से 2017 तक आईपीएल में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 1.2 करोड़ रुपये दिए जाते थे।
2018 से जसप्रीत बुमराह की सैलरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी। वहीं मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी 12 करोड़ रुपये आईपीएल खेलने के लिए देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कुल संपत्ति 55 करोड़ के आस-पास है
कष्ट मे गुजर बचपन,कठिन संघर्ष से बने क्रिकेटर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बचपन मे केवल 5 वर्ष की अवस्था में ही अपने पिता को खो दिया। जिसके बाद इनके परिवार को खराब आर्थिक स्तिथि से गुजरना पड़ा लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) परिस्थितियों से हारने वाले व्यक्ति नही है। इन्होंने बचपन से संघर्ष किया और कठिन मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई। यह एक तेज गेंदबाज के रूप में दुनिया के सामने आए और टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन गए। इनके सामने कोई भी बल्लेबाज खेलने से परहेज करना चाहता है।