Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज की एक पारी तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें इस दिग्गज खिलाड़ी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 224 रन जड़ कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए है। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी विस्तार से….
कौन है ये खिलाड़ी?
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी है। सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक एमएस धोनी मैदान में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और क्रिकेट से संन्यास के बाद ये आईपीएल में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आते हैं। जब तक धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लेते थे तब तक इनकी गिनती सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में की जाती थी।
इन्होंने बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान में कई आक्रमक पारियां खेली हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके द्वारा खेली गई एक ऐसी ही पारी वायरल हो रही है जो इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेली थी। थाला की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम को जीत मिली थी।
265 गेंदों में जड़े 224 रन
कैप्टन कूल साल 2013 में एक अलग ही फॉर्म में थे और ये हर एक प्रारूप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे थे। इन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 265 गेदों का सामना करते हुए 24 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 224 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल हुई थी।
कैसा रहा क्रिकेट करियर?
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रह चुके एमएस धोनी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। आपको बता दें धोनी की कप्तानी में ही भारत ने तीन ICC ट्रॉफी अपने नाम की है। जिसमें 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी शामिल है।