Team India'S Playing 11 Announced For The First T20 Against Bangladesh
IND vs BAN

Team India: बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ़ करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजरें 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज पर होंगी। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। बीसीसीआई काफी समय पहले ही भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर चुकी है। मगर प्लेइंग की तस्वीर अभी साफ़ नहीं है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि कप्तान सूर्यकुमार यादव किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं। ऐसे में आपको आगामी महीनों में कई युवा खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग जैसे यंग प्लेयर धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

मयंक यादव करेंगे डेब्यू

Mayank Yadav
Mayank Yadav

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए डेब्यू करते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी तेज रफ़्तार से सभी का ध्यान खिंचा था। उन्होंने सीजन की सबसे तेज गेंद 156.7 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी थी। रफ़्तार से अलावा मयंक की गेंदबाजी में सटीकता भी नजर आई। यही वजह है कि वे इतनी जल्दी टीम इंडिया (Team India) के टिकट हासिल करने में सफल रहे। अब पूरी उम्मीद है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।

ऐसी होगी Team India की प्लेइंग XI –

Team India
Team India

बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग।

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर।

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती।

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

Team India की पूरी स्क्वाड –

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर

"