Team India: भारत और अफगानिस्तान 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस टूर्नामेंट से पूर्व भारतीय टीम के पास ये आखिरी तीन मुकाबले होंगे, जब वह अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सके। बीसीसीआई ने बीते दिन इस श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान रहने वाली है। वहीं उनके साथ विराट कोहली की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। इसी बीच पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की अंतिम-11 का ऐलान कर दिया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से अहम श्रृंखला
विश्वभर के क्रिकेट फैंस के लिए आने वाला वक्त काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल अब से ठीक कुछ ही महीने बाद 1 जून ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होगा। इसको लेकर टीम इंडिया (Team India) ने अपनी कमर कस ली है। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट से पूर्व अपने दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी करवाई है। ये दोनों अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय टीम का लक्ष्य इस सीरीज को 3-0 से जीतकर अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करने का होगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, ये 26 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, जड़ चुका है 2271 रन
पहले टी20 के लिए Team India की प्लेइंग-11 का ऐलान
11 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। पहला मैच पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीते दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित की। उन्होंने यशस्वी जयसवाल को बाहर रखा। साथ ही रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उन्होंने शुभमन गिल को जगह दी। वहीं संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया। इसके अलावा इस दिग्गज ने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर, रिंकू सिंह को चौथे नंबर पर रखने के साथ जितेश शर्मा को पाचवें नंबर पर रखा। इसके अलावा उनकी टीम में शिवम दुबे, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव के अलावा मुकेश कुमार व अर्शदीप सिंह थे।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
IPL 2024 में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा, अगले सीजन इस टीम के बनेंगे कप्तान