आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत से पहले सभी टीमों को कुछ वार्म अप मैच खेलने हैं, जहां उन्हें अपनी तैयारियों को अपनी रूप देने का मौका मिलेगा।
कल यानि शनिवार को भारत अपना पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा। चूँकि यह केवल अभ्यास मैच है, इसलिए इसमें स्क्वाड के सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं, लेकिन मैदान पर 11 मुख्य खिलाड़ी उतरेंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
रोहित शर्मा करेंगे नेतृत्व

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इससे पहले 2015 और 2019 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं, लेकिन तब वे केवल बतौर खिलाड़ी खेले थे। मगर अब हिटमैन के पास टीम की कमान है और उन्हें बल्ले से तो कमाल दिखाना ही होगा, साथ में अपनी लीडरशिप से टीम को खिताबी जीत भी दिलानी होगी।
हिटमैन का कप्तानी का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने मुंबई इंडियन को संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 बार आईपीएल का ख़िताब जिताया है। इसके अलावा वे दो एशिया कप की ट्रॉफी भी भारत की झोली में डाल चुके हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप 2023 में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों जबरदस्त रही। ऐसे में उनसे वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
मुख्य टीम की होगी वापसी

एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड लगभग समान है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी काफी सारे खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। उन सब की अब प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी।
शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे सभी दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टीम मैनेजमेंट कोशिश करेगा की सभी खिलाड़ियों के बीच मुख्य मुकाबलों से पहले फिर से एशिया कप 2023 की तरह ताल मेल बैठाया जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने डाली खतरनाक यॉर्कर, जिसपर ग्लैन मैक्सवेल हुए क्लिन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल