Team India: एशियाई खेलों में लम्बे समय के बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम भेजने का निर्णय लिया है। महिला क्रिकेट टीम पहले ही गोल्ड मेडल अपने नाम कर समस्त भारतवासियों को गौरवांतित कर चुकी है। मगर अभी पुरुषों का कमाल देखना बाकी है।
टीम इंडिया को टूर्नामेंट में सीधे क्वाटर फाइनल में जगह मिली है। ऐसे में वे अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को खेलेंगे। वहीं, दूसरी तरफ भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है और मुख्य टीम इसके लिए अपनी कमर कस रही है। दोनों टूर्नामेंट का कार्यक्रम ओवरलैप होने के चलते एशियाई खेलों के लिए नौजवानों से सुसज्जित बी टीम भेजी गई है।
गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है भारत
एशियाई खेलों में भले ही भारत की बी टीम गई है, लेकिन इसके बावजूद इन्हे गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दरअसल, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एशियन गेम्स के लिए जो स्क्वाड चुनी है, उसमें एक से बढकर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो किसी भी विपक्षी टीम को पानी मांगने पर मजबूर कर सकते हैं।
रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह सिंह जैसे बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए सर्वश्रष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनना काफी मुश्किल हो सकता है।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
एशियन गेम्स 2023 में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, मध्यक्रम का भार तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के कन्धों पर होगा। ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुन्दर टीम का हिस्सा होंगे।
स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई को मौका मिलना लगभग तय है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के ऊपर होगा।
Asian games 2023 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन –
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
Asian games 2023 के लिए चयनित भारतीय पुरुष टीम इस प्रकार है –
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय प्लेयर्स:
यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।