Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह डे – नाईट मैच होगा। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम महज 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। मगर इस बार भारतीय खेमा एडिलेड फतेह करने के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतार सकती है।
रोहित – गिल की होगी वापसी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। रोहित निजी कारणों से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए, जबकि गिल अपना हाथ चोटिल करवा बैठे। मगर अब रोहित भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और शुभमन को भी फिटनेस का क्लीन चिट मिल गया है। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट के दौरान एक्शन मोड में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
मोहम्मद शमी की वापसी
टीम इंडिया (Team India) के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पिछले लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। मगर उन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर वे यहां अच्छा करते हैं, तो 6 दिसंबर से शुरू होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए भी भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी के चलते देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। आइये आपको भारत की पूरी प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान