Team India: एशिया कप 2023 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ ही इस चरण का भी आगाज हो गया। पाकिस्तान ने बंगलादेश को 7 विकेट से हराया।
पाकिस्तान का प्रदर्शन एशिया कप 2023 में अभी तक काफी शानदार रहा है। अब उनका अगला मुकाबला भारत के साथ होना है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को सावधान रहना होगा। पाकिस्तान से निपटने के लिए आगामी मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन में होंगे ये बदलाव
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले में जो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, उन्हें अब सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। केएल राहुल जो लीग स्टेज के मैचों के दौरान एनसीए में अपनी फिटनेस प्राप्त कर रहे थे, वे अब पूरी तरह से मैच फिट हो चुके हैं। ऐसे में वे इसकी पूरी संभावना है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आएंगे। वहीं, नेपाल के खिलाफ मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह भी अपने बेटे के जन्म के चलते स्वदेश लौट गए थे। मगर शुक्रवार को वो भी टीम इंडिया के खेमे के साथ जुड़ चुके हैं और उनका प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम
इस मैच विनर खिलाड़ी की होगी छुट्टी
केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी के चलते ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, ऐसा करना टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में जब पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा था, तब ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला था।
ईशान और हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 138 रन की अहम साझेदारी की। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या 90 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।