Team India'S Playing Xi Announced For The First T20 Against Bangladesh
Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान भारत 1 – 0 से आगे है। अब दूसरा मुकाबला 27 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के दिमाग में 11 खिलाड़ियों के नाम घूम रहे होंगे। आइये आपको भी बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

Team India: इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव को बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान इंजरी हो गयी थी। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्या अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और बांग्लादेश के खिलाफ नीली जर्सी वाली टीम (Team India) की अगुवाई करेंगे। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि शुभमन ने ब्रेक की मांग की है। मगर अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: सालों बाद भी अमिताभ का पीछा नहीं छोड़ रही है रेखा, ऐश्वर्या राय के कंधे पर बंदूक रख डाल रही है बच्चन परिवार में फूट

रिंकू फिर मचाएंगे धमाल

Team India
Team India

मध्यक्रम की जिम्मेदारी रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव के कन्धों पर होगी। दोनों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ऐसे में बांग्लादेशी गेंदबाजों को इनसे सतर्क रहने की जरुरत है। साथ ही हार्दिक पांड्या भी लम्बे समय के बाद एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की जगह भी भारतीय स्क्वाड (Team India) में पक्की नजर आ रही है। आइये आपको बताते हैं कि संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है –

भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

BAN टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4….. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बनाया भर्ता, ठोका तूफानी दोहरा शतक

"