Team India
Team India

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया को 6 जुलाई से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया है। उनके स्थान पर शुभमन गिल की अगुवाई में आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को अफ्रीकी देश भेजने का फैसला किया है। आइये आपको बताते है कि सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

शुभमन गिल करेंगे कप्तानी

Shubman Gill
Shubman Gill

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस कप्तान नियुक्त किया गया था और अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी करेंगे। गिल की अगुवाई में गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में देखना होगा कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वे क्या कमाल दिखाते हैं। शुभमन के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना होगा। आइये आपको बताते है कि गिल किस 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते है।

यह भी पढ़ें : हो गया कंफर्म, विराट कोहली का खास दोस्त होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच, गौतम गंभीर की हुई छुट्टी!

ऐसी होगी भारतीय की प्लेइंग इलेवन –

Team India
Team India

बल्लेबाज: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं। नंबर 3 का जिम्मा रुतुराज गायकवाड़ को सौंपा जा सकता है। इसके बाद चौथे पायदान पर रियान पराग और पांचवें पायदान पर ध्रुव जुरेल बैटिंग के लिए उतर सकते है छठे नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी को आजमाया जा सकता है।

ऑलराउंडर : रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी विष्फोटक बल्लेबाज के साथ – साथ स्पिन गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते है। इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

गेंदबाजी: आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार की तिकड़ी तेज गेंदबाजी का भार संभाल सकती है। वहीं, फुल टाइम स्पिनर के रन में रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दिया जा सकता है।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ Team India की फुल स्क्वाड –

Team India
Team India

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WK), ध्रुव जुरेल (WK), नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें : संन्यास नहीं लेना चाहते थे विराट कोहली, लेकिन गौतम गंभीर की वजह से हुए मजबूर, सामने आया सनसनीखेज खुलासा

"