Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें भारतीय टीम (Team India) ने 3-1 से अपराजेय बढ़त बना ली है। अब इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। खबरों की माने तो पांचवे टी20 से शिवम् दुबे और अर्शदीप सिंह बाहर हो सकते हैं।
प्लेइंग XI से बाहर हुए शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे मैच में शिवम दुबे के सिर पर चोट लगी थी। जिसके चलते वे फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई में होने वाले पांचवे और आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है। वही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बात करे तो उन्हें लेकर भी माना जा रहा है कि उन्हें भी आखिरी टी20 मैच से टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
रमनदीप समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आखिरी टी20 मैच में रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें, रमनदीप रिंकू सिंह के कवर के रूप में टीम में आए थे। अब शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद उन्हें आखिरी मैच में मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि आखिरी मैच में भारतीय टीम (Team India) दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। जिसके चलते माना जा रहा है कि रमनदीप के अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है।
आखिरी टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी ‘गजनी 2’! आमिर खान नहीं, साऊथ का सुपरस्टार निभाएगा लीड रोल