Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का चौथा मुकाबला गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। फ़िलहाल यह सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है और भारत को आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए यह श्रृंखला हर हाल में जीतनी होगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। आइये आपको बताते हैं कि अगले मुकाबले में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
रेड्डी – आकाशदीप बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू के साथ ही सभी को अपना फैन बना लिया। मगर उनके खेल में एक बड़ी कमजोरी में उभर के आई है। नितीश बल्ले से तो लगातार धमाल मचा रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी विभाग में वे उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं।
इसके अलावा आकाशदीप ने गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर भारत को फॉलो ऑन से बचाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। मगर उन्हें भी गेंदबाजी में ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट से दोनों को ही ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भारत (Team India) के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ही लगातार विकेट हासिल किये हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट मेलबर्न टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए दो अतिरिक्त बल्लेबाज खिला सकता है। देवदत्त पडीक्कल और सरफराज खान दोनों ही अगले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। आइये मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की पूरी अंतिम एकादश पर एक नजर डालते हैं –
भारत की संभावित प्लेइंग XI –
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सरफराज खान, देवदत्त पडीक्कल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।