Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मेगा इवेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
भारतीय टीम के ऐलान होने के बाद से ही इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में आइए जानते है इस आगामी टूर्नामेंट में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन…
बाहर हुए बुमराह,शमी,और पंत
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका हैं। टीम के ऐलान के बाद से प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई फैंस का मानना है कि आगामी मेगा इवेंट से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-कोहली नहीं संन्यास का ऐलान करेगा ये दिग्गज, भारत के लिए खेले हैं 102 मैच
ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस
आपको बता दें, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चोट से जूझ रहे है। अगर वे 12 फरवरी तक रिकवर नहीं कर पाते है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ सकता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में जस्सी की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया था। अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाते है तो एक बार फिर उनकी जगह वरुण को मौका दिया जा सकता है।
वनडे में पंत के आंकड़े कुछ खास नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में मैनेजमेंट केएल राहुल पर भरोसा जाता सकता है। वही शमी की बात करे तो वे चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर थे। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पक्की हुई भारत की हार, टीम में शामिल हुआ सबसे बड़ा अनलकी, आंकड़े देते हैं चीख-चीख कर गवाही