Team India'S Playing Xi Fixed Against Pakistan In Champions Trophy
Team India

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीते शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की गयी। टीम इंडिया में मोहम्मद शमी और यशस्वी जायसवाल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गयी है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। भारत को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, लेकिन नीली जर्सी वाली टीम की सबसे बड़ी चुनौती चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराना होगा। इस महामुकाबले के लिए भारत (Team India) अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतरेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई

Team India
Team India

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। मगर फैंस को सबसे अधिक इंतजार 23 फरवरी को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का है। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा काफी सोच विचार करके इस मुकाबले के लिए अपने बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतरेंगे। आइये आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत (Team India) की अंतिम एकादश कैसी होगी –

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका –

Team India
Team India Odi

बल्लेबाज: कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह पक्की है। नंबर 4 और 5 के लिए भी नाम लगभग तय नजर आ रहे हैं। ये दोनों पायदान क्रमशः श्रेयस अय्यर और केएल राहुल संभालेंगे।

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर के रूप में 3 हरफनमौला खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं।

गेंदबाज: दुबई के हालातों को देखते हुए लगता है कि भारत केवल दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। यानि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जोड़ी एक्शन मोड में नजर आ सकती है। वहीं, कुलदीप यादव के रूप में एक फुल टाइम स्पिनर भी मैदान पर उतर सकता है।

Team India की प्लेइंग XI इस प्रकार है –

Team India Odi
Team India Odi

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला