Team India: भारत ने अपना एक मात्र चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब 2013 में जीता था। इससे पहले 2002 में बारिश के कारण फाइनल नहीं खेला जा सका और टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। मगर इस बार नीली जर्सी वाली टीम हर हाल में ख़िताब को अपने नाम करना चाहेगी और अपने सबसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। आइये आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है –
इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारतीय टीम (Team India) सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी और अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा हालातों के हिसाब से भारत की प्लेइंग इलेवन तय करेंगे। मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिल सकता है। आइये भारत की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –
Team India की संभावित प्लेइंग XI –
बल्लेबाज: कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह तय है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मध्यक्रम का भार संभालेंगे। वनडे प्रारूप के आंकड़ें देखते हुए ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन रही है। ऐसे में राहुल विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे।
ऑलराउंडर: भारत दो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के साथ मैदान पर उतर सकता है।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह एक बार फिर तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिसमें उनका साथ मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी देंगे। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी कुलदीप यादव के कंधों पर होगी।
Team Indiaकी पूरी प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप yadav, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा