Team India'S Playing Xi Fixed For The Last Odi
Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के विशाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत का आखिरी मुकाबला होगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर इसे अपनी आखिरी तैयारी के रूप में देख रहे होंगे। साथ ही यहां वे कुछ खिलाड़ियों को लय में लौटने का भी मौका देंगे। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच में भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –

शमी – राहुल की छुट्टी

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही और इंग्लिश टीम के बल्लेबाज से उनके खिलाफ रन बटौर रहे हैं। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह भी उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम मैनेजमेंट अपना हर एक हथियार आजमा लेना चाहेगा। फ़िलहाल टीम इंडिया के तरकश में आखिरी तीर अर्शदीप सिंह के रूप में बचा है। उन्हें अहमदाबाद में वनडे डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : CSK को लगा बड़ा झटका, 4 करोड़ी खिलाड़ी मैदान में हुआ लहूलुहान, कई महीनों के लिए छोड़ना पड़ेगा क्रिकेट

ऋषभ पंत को भी मिलेगा मौका

Team India
Team India

अहमदाबाद में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आजमाया जा सकता है। उनका भी वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऋषभ खुद को वाइट बॉल क्रिकेट में सेट कर लें। साफ़ है कि अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, तो केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि, आगामी मेगा इवेंट में राहुल के ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने की अधिक संभावना है। आइये अहमदाबाद वनडे के लिए भारत (Team India) की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..