Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च महीने में किया जाना है। इस दौरान प्रशंसकों के बीच अभी से यह बातचीत चल रही है की इस बड़े ईवेंट के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के दल में किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है? इसको लेकर बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में विश्व कप 2023 के स्क्वाड की अधिकांश खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
Champions Trophy 2025 : इन खिलाड़ियों का कट सकता है पता
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्टार क्रिकेटर ईशान किशन का अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बड़े ईवेंट से पता कट सकता है। मौजूदा समय में यह सभी खिलाड़ी टीम के किसी भी प्रारूप के टीम में शामिल नहीं है।
ऐसे में यह माना जा रहा है की इन खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल है। वहीं टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आर आश्विन को लेकर भी कहा जा रहा है की वह भी टीम के दल से बाहर रह सकते है। इस तरह की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है ।
ऐसा हो सकता है भारतीय दल
अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में विश्व कप 2023 के स्क्वाड के लगभग सभी खिलाड़ी शामिल रह सकते है। इस दौरान दिग्गज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों का चयन होना लगभग तय बात मानी जा रही है। वहीं ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रियान पराग जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिल सकता है।
जबकि हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के दल में चुना जा सकता है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, अक्षर पटेल,हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें : KKR के खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, IPL खेलना हुआ मुश्किल