Champions Trophy 2025 : इन दिनों आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चा बहुत तेजी के साथ की जा रही है। अभी, तक यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगी या नहीं। वहीं, कुछ फैंस के बीच इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। इस दौरान यह कहा जा रहे है की 5 युवा खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए जगह मिल सकती है।
Champions Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। इस दौरान यह कहा जा रहा है की आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
इस दौरान टीम के दल में यशस्वी जायसवाल, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी तथा वरुण चक्रवर्ती एवं ध्रुव जूरेल जैसे खिलाड़ी जिनका अभी तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू नहीं हुआ है, उन्हे मौका मिल सकता है।
Team India के ये खिलाड़ी भी रहेंगे स्क्वाड में शामिल

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिल सकती है। ये सभी खिलाड़ी अकेले मैच का रुख पलट सकते है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा 1000 वोल्ट का झटका, कप्तान हुए चोटिल, अब कौन संभालेगा कमान
इस तरह हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस दौरान टीम में मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को भी जगह मिल सकती है। आइए देखते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड किस तरह हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, हार्दिक पांड्या , नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मयंक यादव,जसप्रीत बुमराह