Team India : आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसके लिए भारतीय टीम ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाले सीरीज से ही उनकी देख-रेख में भारतीय टीम की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। अगले साल फरवरी और मार्च में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर फैंस के बीच अभी से खूब बातचीत हो रही है, वहीं फैंस इस दौरान टीम के स्क्वाड को लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।
यह स्टार खिलाड़ी रह सकते है Team India से बाहर

अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे, इसकी घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही कर दी है। जिसके बाद से फैंस अभी से टीम इंडिया के दल को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है। प्रशंसकों का यह मानना है की अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से उनका पत्ता साफ हो सकता है।
वहीं रवींद्र जडेजा को इस शृंखला में वनडे टीम से आराम दिया गया है, जबकी स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को भी चयनित नहीं किया गया। जिसके बाद यह कहा जा रहा है की जडेजा और चहल का भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : तलाक के बाद नताशा ने अपनी लवलाइफ का किया खुलासा, बताया हार्दिक से नहीं किसी और शख्स से करती हैं प्यार
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है, टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी से त्हीक पहले इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में दिग्गज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। वहीं टीम में शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह दिया जा सकता है। आइए देखते है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल,रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल,शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या,ऋषभ पंत,अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह,हर्षित राणा
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द होने जा रही है T20 सीरीज, जानिए कब और कहां होंगे मैच