Team India: साल 2018 में पृथ्वी शॉ की अगुवाई में युवा टीम इंडिया (Team India) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था। पृथ्वी ने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका मिला और जल्द ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया।
शॉ ने अपने करियर की काफी धमाकेदार शुरुआत की थी। कुछ क्रिकेट पंडितों और फैंस ने उन्हें आधुनिक युग का वीरेंद्र सहवाग करार दे दिया। मगर ये सभी ज्यादा दिन नहीं चला और पृथ्वी शॉ अपना स्टारडम नहीं संभाल सके। शॉ टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप हो गए और निकट भविष्य में उनकी वापसी की संभावना नहीं है। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के नक़्शे कदम पर चलने लगा है।
पृथ्वी शॉ के नक़्शे कदम पर चल रहा है यह खिलाड़ी
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। गिल ने भी अपने करियर की काफी अच्छी शुरुआत की है। मगर उनका हालिया प्रदर्शन देख लगता है कि वे भी पृथ्वी के नक़्शे कदम पर चलने लगे हैं।
गिल इस समय टीम इंडिया (Team India) के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं, जहां वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 श्रृंखला की 2 पारियों में केवल 8 रन बनाए है। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी शुभमन का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। सेंचुरियन में खेले मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 2 रन, जबकि दूसरी पारी में भी केवल 26 रन की पारी खेली।
क्रिकेट छोड़ पार्टी पर हैं शुभमन गिल का फोकस
हाल के समय में शुभमन गिल को कई पार्टियों को अटेंड करते देखा गया। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। समय समय पर वे ऊट पटांग वीडियो भी पोस्ट करते हैं। उनका नाम भी आए दिन अलग अलग लड़कियों के साथ जोड़ा जाता है।
शुभमन की सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ डेटिंग की ख़बरें भी सामने आ चुकी है। इसके अलावा वे प्रैक्टिस सेशन के दौरान ईशान किशन के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। ये सभी दर्शाता है कि इन दिनों गिल का धयान क्रिकेट से दूर मौज मस्ती में ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान