Team India: टीम इंडिया लम्बे ब्रेक के बाद 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच चेपॉक के मैदान पर टक्कर होगी। टेस्ट के बाद 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
बदल जाएगा कप्तान
हाल ही में सूर्यकुमार यादव को भारत (Team India) का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भी वे ही नीली जर्सी वाली टीम की कमान संभालेंगे। मगर बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान सूर्या चोटिल हो गए हैं। वहीं, शुभमन गिल को भी आगे के व्यस्क्त क्रायक्रम को देखते हुए इस सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे अब चयनकर्ता संजू सैमसन को कप्तान और रुतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ज़िम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम (Team India) के कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की जगह तो लगभग पक्की नजर आ रही है। गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में यश दयाल के रूप में जरूर एक नया नाम दिखाई दे सकता है।
BAN के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India –
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मुकेश कुमार, आवेश खान, यश दयाल।
यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर