Team India : टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद टीम इंडिया साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। जिसमे भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जाएगी। इस क्रम में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई बड़े नामों कि वापसी होने वाली है साथ ही टेस्ट में टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिलेगा। आगे हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया के बारें में विस्तार से बताएंगे।
टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
टीम इंडिया (Team India) 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम टी20 मुकाबला खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएगी। जिसके बाद टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से 10 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 3 टी20 और 3 ओडीआई मैचों की सीरीज खेलेगी और उसके बाद 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका से पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी और 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में पँहुचने के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत अहम होने वाली है। साथ ही टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस सीरीज को जितने के साथ टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में भी टेस्ट सीरीज जितने वाली टीम बनना चाहेगी।
यह भी पढ़े,,‘मैं ऐसे ही खुश हूं…’ एशिया कप 2023 में नहीं खेलना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, खुद दिया बेतुका बयान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले इस 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में कई बड़े नामों की वापसी हो सकती है,जो चोट की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में और वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए थे। इस टीम में भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल सकते है और टीम कि उपकप्तानी श्रेयस अय्यर को मिल सकती है,जो चोट से बाहर चल रहे थे। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कि भी वापसी हो सकती है। टेस्ट टीम से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या की भी टेस्ट टीम कि स्क्वाड में वापसी हो सकती है। आइए देखते क्या हो सकती है दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया कि टेस्ट टीम की संभावित स्क्वाड ?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया कि संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान),श्रेयस अय्यर(उपकप्तान),शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,विराट कोहली,केएल राहुल,ईशान किशन,हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल,आर अश्विन,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर