Team India: टीम इंडिया की अगली द्विपक्षीय वनडे सीरीज दिसंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलनी है। जब भी भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें आमने-सामने होती है,दर्शकों का उत्साह और अधिक बढ़ जाता है। पिछली बार जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका गई थी तब मेजबान टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 3-0 शून्य से हरा दिया था।
इस बार टीम इंडिया का इस तरह का हाल न हो इसी लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता इस सीरीज के लिए जुझारू खिलाड़ियों का चयन करना चाहेंगे। जो टीम इंडिया को मैच के अंत तक जिताने का प्रयास करें। ऐसे में भारत की स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है,इस बारें में हम आगे विस्तार से बात करने वाले है।
Team India और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली वनडे शृंखला इसी साल दिसंबर में खेली जाएगी। इस साल के अंत में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। ऐसे में सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है,उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा,सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के लिए दोनों टीमें 21 दिसंबर को आमने-सामने होंगी।
हार्दिक पंड्या होंगे कप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस शृंखला के लिए आराम दिया जा सकता है,ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की अगुवाई हार्दिक पंड्या करते हुए नजर आ सकते है।
हार्दिक पंड्या ने इससे पहले भी वनडे मैचों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की अगुवाई की है। वही फैंस का ऐसा भी मानना है,की रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या को सीमित ओवरों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नियमित कप्तान घोषित किया जा सकता है।
ऋषभ पंत की होगी वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसके बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर थे,अब वह लगभग फिट हो चुके है और एनसीए में अपनी पूरी मैच फिटनेस को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। फैंस और टीम प्रबंधन सबको ऐसी उम्मीद है की ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे शृंखला से भारतीय टीम में वापसी कर सकते है।
ऋषभ पंत शानदार विकेटकीपिंग के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है,यह टीम इंडिया (Team India) को अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते है।ऋषभ पंत को ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच के रूप में खेला था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था। सबको उम्मीद है ऋषभ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वापसी करके फिर से अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
युजवेन्द्र चहल की चमकेगी किस्मत
भारतीय टीम के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया। चहल एशिया कप 2023,वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के साथ-साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे शृंखला में भी भारतीय टीम के दल का हिस्सा नहीं थे। युजी चहल का अचानक टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाना उनके फैंस को अच्छा नहीं लगा और फैंस ने भारतीय टीम प्रबंधन की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना किया।
ऐसा माना जा रहा है की युजवेन्द्र चहल भले ही वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने में असफल रहे हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी किस्मत फिर चमकेगी और भारतीय टीम के वनडे स्क्वाड में उनकी वापसी हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की शृंखला के दौरान लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली,रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। जैसा की हम पहले ही बताया चुके है इस स्थिति में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हो सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बल्लेबाजी के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों का चयन किया जा सकता है।
टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना जा सकता है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर को चुना जा सकता है। गेंदबाज के तौर पर स्क्वाड में मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है,जबकि युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के हाथों में स्पिन की कमान हों सकती है।
भारतीय टीम के फैंस को एक बार फिर से कुल्चा की जोड़ी देखने को मिल सकती है। आइए देखते है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल,ईशान किशन,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल(विकेटकीपर),सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या(कप्तान),अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,युजवेन्द्र चहल,शार्दूल ठाकुर,मोहम्मद सिराज,मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा