Team India'S Raj Limbani Took 3 Wickets Against Afghanistan In U19 Asia Cup

Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने केवल 7 मैचों में 10.70 की औसत से 24 रन विकेट झटके। शमी की बदौलत ही भारत फाइनल तक का सफर आसानी से तय कर सका।

अब मोहम्मद शमी की टक्कर का एक और युवा गेंदबाज भारतीय टीम (Team India) को मिल गया है। शमी अभी 33 साल के हैं और अधिकतम अगले 5 वर्षों में वे इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ देंगे और तब एक यह युवा गेंदबाज पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये प्रतिभाशाली गेंदबाज।

अगला मोहम्मद शमी बनेगा ये युवा खिलाड़ी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

दरअसल, आज यानि शुक्रवार को अंडर 19 एशिया कप में भारत (Team India) और अफगानिस्तान के बीच दुबई में ग्रुप ए का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भारतीय युवाओं का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मगर जिस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, वो हैं राज लिम्बानी (Raj Limbani)।

राज ने अफगानियों के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवरों में 4.60 की किफायती इकॉनमी से 46 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 173 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। राज का यह अंडर 19 टीम इंडिया (Team India) के लिए पहला इंटरनेशनल मैच है और उनकी शानदार गेंदबाजी देख उन्हें अगला मोहम्मद शमी कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Team India
Team India

भारतीय कप्तान उदय सहारन ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और टीम (Team India) के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करके दिखाया। नीली जर्सी वाली टीम ने अफगानिस्तान को केवल 173 रनों पर रोक लिया। राज के अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने भी 3 विकेट झटके। वहीं, नमन तिवारी को 2 और मुशीर खान एवं मुरुगन अभिषेक को 1 – 1 सफलता मिली।

खबर लिखे जाने तक 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज 26 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना चुके हैं। अब मैच जीतने के लिए उन्हें 24 ओवरों में 59 रनों की दरकार है, जो वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी आसान प्रतीत हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आखिरी ICC ट्रॉफी जीता चुके ये 2 दिग्गज जल्द ही लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...