टीम इंडिया की पोल खोलना Chetan Sharma के लिए पड़ा मंहगा∼
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर टीम इंडिया के खिलाड़ियों सहित बीसीसीआई(BCCI) के बारे में खुलासा कर बुरे फंस गए हैं। दरअसल जी न्यूज द्वार चलाए गए एक स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा(Chetan Sharma) ने ऑन कैमरा भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम राज का पर्दाफाश किया है।
स्टिंग ऑपरेशन के शिकार हुए चेतन शर्मा
दरअसल चेतन शर्मा(Chetan Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर बड़े आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जी न्यूज द्वार चलाए गए इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चेतन शर्मा(Chetan Sharma) के इन खुलासों ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है।
विराट, रोहित सहित बड़े-बड़े खिलाड़ियों के खोले राज
विराट कोहली के सौरव गांगुली के साथ मतभेद थे। बीसीसीआई(BCCI) ने साजिश के तहत उन्हें कप्तानी से हटाया। रहित शर्मा चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) से रोज 30 मिनट तक बात करते थे । जसप्रीत बुमराह ने इंजेक्शन लेकर नकली फिटनेस टेस्ट पास किया। हार्दिक पांड्या, उमेश यादव और दीपक हुडा चेतन शर्मा(Chetan Sharma) के घर जाते थे। साथ ही टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उनसे सिफारिश करते थे। ये कुछ ऐसे सनसनीखेज़ खुलासे थे जिसने सबको हैरान कर दिया।
बीसीसीआई हटा सकता है चीफ सेलेक्टर के पद से
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा(Chetan Sharma) की नौकरी खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे रही है। इसका कारण है उनके द्वारा टीम इंडिया के खिलाड़ियों और बोर्ड पर लगाए गए संगीन आरोप। अब जबकि ये तमाम चीजें दुनिया के सामने आ गई हैं, इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह चेतन शर्मा(Chetan Sharma) पर बड़ा कदम उठा सकते हैं।
यहां देखें वीडियो:
#WIONWorldBreaking#GameOver | "They (players) take injections and it is almost impossible to detect": Chetan Sharma (@chetans1987), Chairman, Selection Committee, @BCCI, on fake fitness certificates issued to players of the Indian cricket team
LIVE TV: https://t.co/iSR65rNilR pic.twitter.com/vYr3ubjcAq
— WION (@WIONews) February 14, 2023