Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे श्रृंखला भी खेली जाएगी। द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के बाद नीली जर्सी वाली टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लेना है। इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ियों का जुलाई तक का कार्यक्रम जैम पैक हो चुका है।
आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया (Team India) अगले 6 महीनों में किस टीम के खिलाफ कब मुकाबला खेलेगी।
फरवरी में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, तीसरा और चौथा मुकाबला क्रमशः 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद फरवरी माह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है। पहले तो 2 फरवरी को आखिरी टी20 खेला जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला शुरू हो जाएगी। यह दोनों देशों के लिए चैपियंस ट्रॉफी से पहले महत्वपूर्ण सीरीज है। तीनों मुकाबले भारत में 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाएंगे।
वहीं, 19 फरवरी से बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। हालाँकि, भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद रोहित एंड कम्पनी (Team India) दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खेलेगी।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा
मार्च भी रहेगा चुनौतीपूर्ण
भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहता है, तो वे टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेलेंगे, जिसका आयोजन 5 मार्च को होगा। खिताबी मुकाबले की बात करें, तो यह 9 मार्च को खेला जाएगा।
इसके साथ ही भारत के इंटरनेशनल सीजन का समाप्त हो जाएगा और संभावित रूप से मार्च के आखिरी सप्ताह से आईपीएल खेला जाएगा।
आईपीएल के बाद होगा इंग्लैंड दौरा
लगभग दो महीने तक चलने वाले आईपीएल का फाइनल मई के आखिर में खेला जाएगा। इसके बाद जून में भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना होगा। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 – 27 चक्र में दोनों देशों का पहला असाइनमेंट होगा। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा, जबकि अंतिम टेस्ट 31 जून से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड