Team India : मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जा रही है। इस दौरान ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां पर पहले दिन के खेल में बारिश ने खलल डाला। इस बीच भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे एवं टी20 मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।
Team India के स्क्वाड का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 एवं वनडे मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा की है। भारत एवं वेस्टइंडीज के महिला टीम बीच खेली जाने वाली टी20 शृंखला की शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है।
दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी भारत की कप्तानी
अक्टूबर में खेले गए महिला टी20 विश्व कप 2024 में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के करारी शिकस्त के बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही थी, टीम के कप्तान को बदला जा सकता है। हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर पर भरोसा जताया है, भारत और वेस्टइंडीज के महिला टीम (IND W vs WI W) बीच खेली जाने वाली वनडे शृंखला के साथ-साथ टी20 सीरीज में भी हरमानप्रीत कौर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने गाबा टेस्ट में मचाया तांडव, जानिए आखिरी 4 दिन खेला जाएगा मैच या नहीं?
इस तरह है भारतीय टीम की स्क्वाड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम (IND W vs WI W) के बीच खेली जाने वाली टी20 और वनडे फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के दो स्क्वाड का ऐलान किया गया है। टीम में कप्तान हरमनप्रीति कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ-साथ स्टार खिलाड़ी जेमीमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को वनडे और टी20 दोनों दलों के लिए चुना गया है। आइए देखते है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवरों की शृंखला में टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है?
IND W vs WI W : टीम इंडिया की स्क्वाड
वनडे स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, मीनू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु,रेणुका सिंह ठाकुर,साइमा ठाकोर
टी20 स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स,नंदिनी कश्यप, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर,राधा यादव,मीनू मणि
यह भी पढ़ें: तवायफ की बेटी थी राजकपूर की ये बहू, लेकिन सभी ने दिखाई दरियादिली, अंधेरे कमरों से निकाल दी इज्जत