Team-Indias-Squad-Finalized-These-15-Players-Will-Play-In-Asia-Cup-2025-Know-When-And-Where-The-Matches-Will-Be-Held

Team India: एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और यह 28 सितंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है, जहां दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम मुकाबलों की मेज़बानी करेंगे।

इस बीच टीम इंडिया (Team India) का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड भी लगभग तय माना जा रहा है। तो आइए आपको बताते है, एशिया कप 2025 में कैसी हो सकती है भारतीय स्क्वाड…..

इन दो खिलाड़ी के हाथों होगी कप्तान, उपकप्तान की जिम्मेदारी

Team India
Team India

टीम चयन में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में सर्जरी कराई है, ऐसे में एशिया कप 2025 तक उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों कप्तानी की जिम्मेदारी हो सकती है।

जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका में होंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल और संजू सैमसन के कंधों पर होगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से ऋषभ पंत की हुई छुट्टी, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया से रिप्लेस

एशिया कप 2025 के लिए Team India संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

Team India शेड्यूल

आपको बता दें, एशिया कप 2025 के लिए पूरा शड्यूल जारी कर दिया गया बज। ग्रुप A में भारत को पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ रखा गया है। वही बात करें इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मुकाबलों की तो टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी।

दिनांक मुकाबला स्थान समय (IST)

10 सितंबर भारत vs UAE दुबई शाम 7:30 बजे

14 सितंबर भारत vs पाकिस्तान दुबई शाम 7:30 बजे

19 सितंबर भारत vs ओमान अबू धाबी शाम 7:30 बजे

Asia Cup 2025: पूरा शेड्यूल और स्थल विवरण

# तिथि (Date) दिन मैच (Teams) स्थल (Venue) समय (IST)
1 9 Sep 2025 Tue Afghanistan vs Hong Kong Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
2 10 Sep 2025 Wed India vs UAE Dubai International Stadium, Dubai 19:30
3 11 Sep 2025 Thu Bangladesh vs Hong Kong Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
4 12 Sep 2025 Fri Pakistan vs Oman Dubai International Stadium, Dubai 19:30
5 13 Sep 2025 Sat Bangladesh vs Sri Lanka Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
6 14 Sep 2025 Sun India vs Pakistan Dubai International Stadium, Dubai 19:30
7 15 Sep 2025 Mon UAE vs Oman Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 17:30
8 15 Sep 2025 Mon Sri Lanka vs Hong Kong Dubai International Stadium, Dubai 19:30
9 16 Sep 2025 Tue Bangladesh vs Afghanistan Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
10 17 Sep 2025 Wed Pakistan vs UAE Dubai International Stadium, Dubai 19:30
11 18 Sep 2025 Thu Sri Lanka vs Afghanistan Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
12 19 Sep 2025 Fri India vs Oman Dubai International Stadium, Dubai 19:30
13 20 Sep 2025 Sat Super Four: B1 vs B2 Dubai International Stadium, Dubai 19:30
14 21 Sep 2025 Sun Super Four: A1 vs A2 Dubai International Stadium, Dubai 19:30
15 23 Sep 2025 Tue Super Four: A2 vs B1 Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi 19:30
16 24 Sep 2025 Wed Super Four: A1 vs B2 Dubai International Stadium, Dubai 19:30
17 25 Sep 2025 Thu Super Four: A2 vs B2 Dubai International Stadium, Dubai 19:30
18 26 Sep 2025 Fri Super Four: A1 vs B1 Dubai International Stadium, Dubai 19:30
19 28 Sep 2025 Sun Final between top two teams Dubai International Stadium, Dubai 19:30

अगर भारत ग्रुप स्टेज में टॉप 2 में रहता है, तो वह सुपर फोर राउंड में पहुंचेगा, जहां उसे और भी कड़े मुकाबले खेलने होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट सारांश

  • समयी अवधि: 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक

  • टीमें: 8 (Group A & B में विभाजित)

  • मैचों की कुल संख्या: 19

  • प्रमुख मुकाबला: India vs Pakistan (Group मैच 14 सितम्बर, संभवतः Super Four और Final)

यह भी पढ़ें: भैंसासुर सा* ला….लड़की ने रैपिडो ड्राइवर के मोटापे का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...