Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 का इस वक्त आधा से ज्यादा मुकाबला खेला जा चुका है. इसके समापन के बाद टीम इंडिया को कई बड़े और अहम टूर्नामेंट के लिए अपने आप को तैयार रखना है, जिसके लिए कहीं ना कहीं मैनेजमेंट ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसी साल अगस्त महीने में भारत को एशिया कप खेलना है जहां अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखते हुए टीम इंडिया अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ इस टूर्नामेंट में उतरेगी. टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी नजर आएंगे. साथ ही साथ दो बूढ़े खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी संभव मानी जा रही है.
Asia Cup 2025: सूर्या होगें कप्तान
रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद लगातार यह देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव इस फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं. एक कप्तान के रूप में उन्होंने अभी तक जितनी भी सीरीज खेली है, किसी में भी टीम इंडिया को हार नहीं मिली. यही वजह है कि एक बार फिर से बीसीसीआई उन्हें इस भूमिका के लिए चुन सकती है. हालांकि इस फॉर्मेट में सूर्या का व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिन्हें एशिया कप से पहले अपने फार्म में लौटना होगा ताकि एक बार फिर वो शानदार तरीके से भारत का नेतृत्व करें.
रोहित- विराट होंगे बाहर
टी-20 फॉर्मेट से इन दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. यही वजह है कि इन दोनों दिग्गज के चेहरों को इस बार इस अहम टूर्नामेंट में फैंस नहीं देख पाएंगे. पिछली बार जब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था, तो टीम इंडिया ने जीता था जिसमें विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में फैंस इस सीजन अपने इन दोनों चहेते खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मिस करने वाले है.
दो बूढ़े खिलाड़ियों की हुई वापसी
काफी लंबे समय से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, जहां आईपीएल में कमाल का खेल दिखाने के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2025) के माध्यम से इन खिलाड़ियों का शानदार कमबैक हो सकता है. दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं जिस कारण उन्होंने मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है.
इसके अलावा गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में ओपनिंग करते हुए चौके- छक्को की बरसात करने वाले साई सुदर्शन को भी बहुत जल्द भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है जिनके अंदर टीम को एक आक्रामक शुरूआत दिलाने की क्षमता है. साथ ही साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा भी टीम में मौका पा सकते हैं जिनके अंदर बड़ी-बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, साईं सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, भुनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
Read Also: IPL 2025 के बाद खत्म होगा एक युग, धोनी समेत 3 भारतीय दिग्गज छोड़ेंगे क्रिकेट