Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला भारत से आसानी से अपने नाम कर लिया था। मगर अब सीरीज के शेष मैच लगभग डेढ़ सप्ताह के ब्रेक के बाद 6 दिसंबर से शुरू होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कंगारू टीम हर भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ मास्टर प्लान तैयार कर पलटवार कर सकते हैं। मगर इसी बीच बीसीसीआई भी बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल सकता है।
टीम इंडिया में होगा बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की स्क्वाड काफी अलग थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया। मगर अब रोहित और गिल दोनों फिट हैं और एडिलेड टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं। हालाँकि, इसी बीच भारतीय स्क्वाड (Team India) में कुछ और दिग्गजों की वापसी की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
रहाणे – पुजारा की होगी वापसी
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पिछले दो टेस्ट श्रृंखला में धूल चटाई और इसमें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा। ऐसे में अब एक बार फिर इन अनुभवी बल्लेबाजों की भारतीय खेमे में वापसी हो सकती है। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी फिट हो चुके हैं। उन्होंने अब कुछ डोमेस्टिक मैच भी खेल लिए हैं। यही वजह है कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति उन्हें ऑस्ट्रेलिया का टिकट थमा सकती है।
ऐसी होगी भारत की 19 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान