Team India'S Star Cricketer Smriti Mandhana Can Marry This Boy

Smriti Mandhana : टीम इंडिया के महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना मौजूदा समय में शानदार फार्म में चल रही है, फिलहाल भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में मौजूद है, जहां पर महिला एशिया कप खेला जाना है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपना 28 वां जन्मदिन मना रही है, उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस उन्हे जन्मदिन की खूब बधाई दे रहे है। इस मध्य टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी के शादी की चर्चा प्रशंसकों के बीच खूब हो रही है।

इस स्टार से शादी कर सकती है Smriti Mandhana

Smriti Mandhana
Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनके 28 वें जन्मदिन के मौके पर फैंस उन्हे शुभकामनाएं देते नजर आ रहे है। इस दौरान स्मृति के बॉयफ्रेंड को लेकर भी फैंस खूब चर्चा कर रहे है, दरअसल ऐसा माना जाता है की स्मृति मंधाना बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल को डेट कर रही है। स्मृति और पलाश को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ देखा भी गया है।

जैसा की हमने बताया की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एशिया कप 2024 के लिए इन दिनों श्रीलंका में मौजूद है, अब पलाश मुच्छल ने श्रीलंका पहुँचने की अपडेट अपने इंस्टाग्राम स्ट्रॉय में लगाई है। जिसके बाद फैंस का यह मानना है की पलाश भारतीय क्रिकेटर स्मृति का जन्मदिन मनाने के लिए ही श्रीलंका गए है। ऐसा कहा जा रहा है की यह दोनों जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध हो सकती है।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने लगाया ऐसा तिगड़म, हार्दिक पांड्या को हटाकर सूर्यकुमार यादव को बनवाया कप्तान, सामने आई सच्चाई

दिवाली तक हो सकती है दोनों की शादी

Smriti Mandhana And Palash Muchhal
Smriti Mandhana And Palash Muchhal

टीम इंडिया (Team India) की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) के डेट करने की खबरें आयें दिन वायरल होती रहती है। अब ऐसा कहा जा रहा है की इस साल दिवाली तक यह दोनों स्टार एक-दूसरे से शादी कर सकते है।

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को सपोर्ट करने के लिए अक्सर पलाश मुच्छल स्टेडियम मैच देखने जाते है, उन्हे महिला प्रीमियर लीग के दौरान देखा गया था। जब स्मृति मंधाना की टीम विजेता बनी थी उसके बाद पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...