Team India'S Star Player Ravindra Jadeja Made An Emotional Post In Memory Of His Mother.

Ravindra Jadeja : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 की विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे, इस दौरान चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने सन्यास की घोषणा कर दी थी। अब उन्होंने चैंपियन बनने के बाद अपनी मां को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से फैंस भारतीय खिलाड़ी को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहा है।

Ravindra Jadeja ने मां की याद में शेयर किया पोस्ट

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिस पर फैंस अपनी तमाम प्रकार की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। जडेजा ने अपने मां को याद करते हुए यह लिखा है की आज वह जो कुछ भी मैदान पर कर रहे है, वह उन्हे एक श्रद्धांजलि है।

उनके इस पोस्ट पर कुछ प्रशंसकों ने यह टिप्पणी की है उन्हे एक फोटो अपने पिता के साथ भी शेयर करनी चाहिए थी। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने यह बयान दिया था की उनके बेटे रवींद्र जडेजा और बहु रिवाबा उनसे कोई मतलब नहीं रखते है, हालांकि जडेजा ने इन सभी बातों का खंडन किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने की टीम इंडिया में दमदार वापसी, इस सीरीज में गंभीर ने दी एंट्री, नेट पर प्रैक्टिस का VIDEO वायरल

ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का टी 20 करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में की जाती है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की ही तरह रवींद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कर दिया था।

अगर हम भारतीय दिग्गज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े शानदार रहे है, इन्होंने 74 मैचों की 41 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 515 रन बनाएं है,वहीं 71 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 54 विकेट लिए है। अब रवींद्र जडेजा कभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना जादू बिखेरते हुए नहीं दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें :  आमिर खान ने माधुरी दीक्षित संग की थी ऐसी हरकत, गन लेकर पीछे दौड़ पड़ी थी एक्ट्रेस, फिर किया…