Rishabh Pant : टीम इंडिया के महान बल्लेबाज एवं पूर्व कोच राहुल द्रविड के कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। मेगा ईवेंट के समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड का कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर टीम के नए मुख्य कोच बने थे। उसके बाद से ही राहुल द्रविड़ के साथ उनकी तुलना होती रही है, इस दौरान अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राहुल द्रविड़ से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तुलना पर बड़ी बात कही है। जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में बड़ी तेजी से हो रही है।
Rishabh Pant ने गौतम गंभीर पर कही बड़ी बात
टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी खेलेते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है। जब उनसे पूछा गया की गंभीर के आने के बाद टीम में क्या परिवर्तन आए है, इस पर ऋषभ पंत ने बताया की राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कोच और एक इंसान के रूप में बेहद संतुलित है। जबकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी अपेक्षक बहुत अधिक आक्रामक है, वो एकतरफा केवल जीतने के बारें में सोचते है । ऋषभ पंत ने अपने इस बयान में यह भी कहा की उन्हे संतुलन खोजने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें ; जब महाराज से भिखारी बन गए थे मुकेश अंबानी, पब्लिक बस में करते थे सफर, लेकिन नीता को नहीं पड़ रहा था कोई असर
लंबे समय बाद होगी ऋषभ पंत की टेस्ट में वापसी
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय तक कार एक्सीडेंट के वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। इस दौरान आईपीएल 2024 में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के बाद टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया में वापसी की और टीम को विश्व विजेता बनाने में बड़ा योगदान दिया। वहीं श्रीलंका क विरुद्ध खेली गई वनडे शृंखला में एकदिवसीय फॉर्मेट में वापसी कर लिया। अब यह बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की शृंखला के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी कर सकते है। इन्होंने अंतिम बार दिसंरब 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेला था।
यह भी पढ़ें : विराट-अय्यर को बर्बाद करने आये यह 2 भाई, टीम इंडिया में एंट्री मिलते ही मचा देंगे तबाही, रनों का लगा चुके हैं ढेर