Shreyas Iyer : इन दिनों भारत में दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले खेले जा रहे है, इस दौरान भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस टूर्नामेंट में इंडिया-डी की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इंडिया-ए और इंडिया-डी (IND A vs IND D) के बीच खेले जा रहे मैच में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे उस समय फैंस यह उम्मीद कर रहे थे की वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अपनी टीम के साथ फैंस को भी खूब निराश किया।
Shreyas Iyer हुए एक बार फिर से फ्लॉप
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया-ए और इंडिया-डी (IND A vs IND D) के बीच खेले जा रहे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हो गए। मुकाबले की पहली पारी में 7 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट होकर चलते बने।
टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के मध्य तेज गति के गेंदबाज खलील अहमद ने उनका शिकार किया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस मैच में चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब वह शून्य पर आउट हुए उसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी खिली उड़ाते हुए भी दिखाई दिए। मैच के दौरान की उनकी तस्वीरईन सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
Shreyas Iyer takes the field in sunglasses 😎, but he's dismissed for a duck after just 7 balls. pic.twitter.com/6hT6g1AYe2
— Cricket Chamber (@cricketchamber) September 13, 2024
यह भी पढ़ें : इस खूंखार ऑलराउंडर के लिए टीम इंडिया के सभी दरवाजे हुए बंद, अजीत अगरकर की ली गई इस अग्निपरीक्षा में हुआ फेल
मुकाबले में बैकफूट पर श्रेयस अय्यर की टीम
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया-ए और इंडिया-डी (IND A vs IND D) के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की टीम ने शम्स मुलानी के 89 रन और तनुष कोटियन के 53 रनों की कमाल की पारियों की बदौलत 290 रन बना दिए,इस दौरान इंडिया-डी की तरफ से हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
इंडिया-ए के 290 के जवाब में बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली इंडिया-डी की टीम केवल 183 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते इंडिया-ए की टीम ने पहली में 107 रनों की बढ़त हासिल की। इंडिया-डी की ओर से देवदत्त पाडिक्कल ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली,जबकि इंडिया-ए की ओर से खलील अहमद और अक़ीब खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश मैच से पहले इस खिलाड़ी का लीवर ट्रांसप्लांट करने की आई नौबत, आनन-फानन में अस्पातल में करवाया गया भर्ती