Team India'S Strong Player Did Not Get A Chance In The Zimbabwe Series, Had Performed Well In Ipl 2024

Team India: 6 जुलाई से 14 जुलाई के मध्य भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जानी है,टीम इंडिया के चयनर्कताओं ने हाल ही इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था। भारतीय टीम के दल में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस दौरान फैंस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले एक धाकड़ खिलाड़ी के चयन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उस स्टार खिलाड़ी को इस श्रृंखला में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। 

इस धाकड़ खिलाड़ी को नही मिली Team India में जगह

Tean India
Team India

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। दोनों टीमों के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। भारतीय दल में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। 

इस दौरान फैंस को यह उम्मीद थी की आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए धमाल मचाने वाले स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी लेकिन उनका चयन नहीं किया गया है। जिसके कारण फैंस के मध्य इस बात को लेकर चयनकर्ताओं की आलोचना की जा रही है। 

यह भी पढें: फाइनल से पहले टीम इंडिया की महिला खिलाडियों ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

IPL में किया था कमाल 

Ipl 2024
Ipl 2024

भारतीय टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2024 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते हुए कमाल की बल्लेबाज की थी। टीम को तीसरी बार खिताब जीताने वेंकटेश का अहम योगदान रहा था,क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले में भी वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

उन्होंने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाएं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। आईपीएल में उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए फैंस यह उम्मीद कर रहे थे भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है लेकिन उनका चयन नही हुआ।

यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी हाल में नहीं जीतेगा भारत, मैच शुरू होने से पहले लगी बड़ी ‘पनौती’

"