IPL 2025 : भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर कप्तानी को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। आईपीएल 2025 के खत्म होते ही टीम इंडिया के T20 कप्तान के नाम में बदलाव की पूरी संभावना जताई जा रही है। मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव की लगातार खराब फॉर्म और आईपीएल के इस सीजन में भी फीके प्रदर्शन ने उनकी कप्तानी की कुर्सी हिलाकर रख दी है। ऐसे में बोर्ड अब एक ऐसे खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रहा है, जो ना सिर्फ अनुभव रखता है बल्कि मैदान पर टीम को लीड करने का स्वभाव भी रखता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया T20 कप्तान
खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद BCCI हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को एक बार फिर टीम इंडिया का T20 कप्तान बना सकती है। हार्दिक ने पहले भी इस फॉर्मेट में कप्तानी की है और उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने कई सीरीज़ जीती हैं।
चोट से उबरने के बाद हार्दिक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी शानदार लय में नजर आए और अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी। उनके ऑलराउंड खेल और कप्तानी की समझ ने एक बार फिर उन्हें सबसे मज़बूत दावेदार बना दिया है।
सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म बनी बड़ी वजह
वहीं सूर्या की फॉर्म लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और कई मुकाबलों में जल्दी आउट हो गए, ऐसे में बोर्ड के भीतर ये चर्चा है कि अब T20 फॉर्मेट के लिए टीम को अग्रेसिव लीडर की जरूरत है।
IPL 2025 खत्म होते ही हो सकता है नए कप्तान का ऐलान
सूत्रों की मानें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025)के खत्म होते ही टीम इंडिया के T20 कप्तान को लेकर आधिकारिक एलान हो सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हार्दिक पांड्या एक बार फिर भारतीय T20 टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।
BCCI का मानना है कि आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एक ऐसे कप्तान की ज़रूरत है, जो फ्रेश अप्रोच के साथ मैदान पर उतरे। हार्दिक की फिटनेस और फॉर्म ने उन्हें इस रेस में सबसे आगे कर दिया है।
यह भी पढ़ें-RCB-MI नहीं बल्कि इन 2 टीमों का IPL फाइनल में पहुंचना लगभग तय, एक से बढ़कर एक बल्लेबाज शामिल