Bhuvneshwar Kumar : मौजुदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है, इस सीरीज में टीम के कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान फैंस के बीच टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है की भारतीय तेज गेंदबाज बहुत जल्द टीम इंडिया से सन्यास का ऐलान कर सकते है ।
Bhuvneshwar Kumar लेंगे संन्यास

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेशर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। उन्होंने अपना अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच लगभग दो साल पहले खेला था, भारतीय टीम के चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरंदाज कर रहे है। जिसके बाद यह माना जा रहा है की भारतीय तेज गेंदबाज शायद अब चयनकर्ताओं के प्लान में शामिल नहीं है।
ऐसे में भुवनेश्वर कुमार भी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का फैसला कर सकते है। साल के शुरुआत में रणजी ट्रॉफी खेलकर इन्होंने 6 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए सुंदर प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इन्हे टीम इंडिया के स्क्वाड में। जगह नहीं दिया।
यह भी पढें: IND vs BAN: जानबूझ कर जल्दी आउट हुए थे सूर्यकुमार यादव, मैच खत्म होने के बाद किया प्लान का खुलासा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने लम्बे समय तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। सभी फॉर्मेट में इन्होंने अपने गेंदबाजी से खून प्रभावित किया है,खासतौर पर टी20आई और वनडे मैचों में यह नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखाई देते थे।
इन्होंने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट लेने में सफल रहे है। एकदिवसीय क्रिकेट में 121 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 120 इनिंग में गेंदबाजी के दौरान 141 विकेट चटकाएं है, जबकि 87 टी20 मैचों की 86 पारियों में 90 विकेट लेने में सफल रहे है। भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे है।
यह भी पढें : मेगा ऑक्शन से पहले भारतीय क्रिकेटर की हुई चांदी, 18 करोड़ लेकर IPL 2025 की इस टीम में हुए शामिल